[ad_1]
![डेंगू का डंक: अलीगढ़ में बढ़ रही मरीजों की संख्या, मिले छह मरीज, एंटी लार्वा दवा का हुआ स्प्रे Number of dengue patients increasing in Aligarh](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/10/28/prayagraj-news-daga_1666966916.jpeg?w=414&dpr=1.0)
डेंगू।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
अलीगढ़ जिले में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सोमवार को डेंगू के छह मरीज सामने आए हैं। इन सूचनाओं पर स्वास्थ्य टीमों ने अलग-अलग पहुंचकर निरोधात्मक कार्यवाही की।
डीएमओ डा.राहुल कुलश्रेष्ठ की अगुवाई वाली टीम ने गोंडा के ग्राम नुनेरा, लोधा के रजा नगर, अतरौली, हरदुआगज में निरोधात्मक कार्यवाही की। वहीं एसीएमओ डा.रोहित गोयल की टीम ने शहर के महफूज नगर व अन्य इलाकों में निरोधात्मक कार्यवाही की। इस दौरान एंटी लार्वा दवा का स्प्रे कराया गया । शाम को फॉगिंग कराई गई। लोगों को वेक्टर जनित रोगों से बचाव हेतु क्या करें क्या ना करें की जानकारी दी गई। संदिग्धों की जांच करते हुए दवाएं वितरित की गईं।
[ad_2]
Source link