अपनी फिल्म ‘ब्लर’ रिलीज होने के बाद से छुट्टियां मना रहीं अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपने प्रशंसकों से सोशल मीडिया पर बातें करते हुए एक बात ऐसी भी कह दी, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उनका निशाना कपूर खानदान की बहू बनीं आलिया भट्ट हैं। तापसी से उनके एक प्रशंसक ने सिर्फ इतना पूछा था कि वह शादी कब करेंगी। इसके जवाब में तापसी ने कोई तारीख या कोई अनुमान बताने की बजाय सीधा उत्तर दिया, ‘मैं अभी तक गर्भवती नहीं हुई हूं।’ तापसी के बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बोए के साथ करीबी रिश्ते जगजाहिर हैं और उनको अक्सर साथ में छुट्टियां बिताते देखा जाता है।
तापसी को इस बात का दुख रहा है कि महिला प्रधान फिल्मों को सिनेमाघरों में अच्छी रिलीज नहीं मिलती है। लेकिन, हाल के दिनों में रिलीज हुई महिला प्रधान फिल्मों ‘मिली’ और ‘नीयत’ का जो हश्र हुआ है, उसके चलते अब लंबे समय तक कोई महिला प्रधान फिल्म रिलीज की कतार में नजर भी नहीं आ रही है। तापसी खुद को हिंदी सिनेजगत में ‘बाहरी’ मानती हैं और इसीलिए उन्होंने अपनी कंपनी का नाम तक ‘आउटसाइडर्स फिल्म्स’ रखा है। सोशल मीडिया पर नकारात्मकता बढ़ने की बात कहते हुए वह लंबे समय से सोशल मीडिया से दूर रही हैं।
तापसी के इस जवाब ने हिंदी सिनेजगत में सुबह से हलचल मचा रखी है। लोग तापसी के इस उत्तर को सीधे अभिनेत्री आलिया भट्ट से जोड़कर देख रहे हैं। आलिया ने लंबे समय से अपने करीबी दोस्त रणबीर कपूर से 14 अप्रैल 2022 को शादी की थी और 6 नवंबर 2022 को उन्होंने एक खूबसूरत सी बेटी को जन्म दिया। तब भी हिंदी फिल्म जगत में इस बात को लेकर खूब चर्चाएं हुई थीं कि शादी के समय आलिया गर्भवती थीं। हालांकि, इस बारे में न तो कभी रणबीर या आलिया ने कोई बात कही और न ही कभी दोनों की बेटी के समय पूर्व जन्म को लेकर ही किसी अस्पताल या चिकित्सक का कोई बयान ही आया। हां, आलिया और रणबीर की शादी और उनकी बेटी की जन्म की तारीखों को लेकर गणनाएं खूब होती रहीं।
Heart Of Stone Poster: आलिया भट्ट की ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ का पहला पोस्टर रिलीज, इस किरदार में नजर आएंगी अभिनेत्री