[ad_1]
![ताबड़तोड़ फायरिंग: मुरादाबाद में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, असमोली से लड़ चुके थे ब्लॉक प्रमुख का चुनाव BJP leader Anuj shot dead in Moradabad, contested the election of block pramukh from Asmoli](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/10/750x506/anuj-murder_1691686903.jpeg?w=414&dpr=1.0)
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ भाजपा नेता अनुज चौधरी
– फोटो : संवाद
विस्तार
मुरादाबाद के पाकबड़ा में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के समय भाजपा नेता अपने दोस्त के साथ पार्क में टहल रहे थे। भाजपा नेता अनुज चौधरी असमोली से ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़े थे और 17 वोटों से हार गए थे।
वह इन दिनों अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहे थे। संभल के नेकपुर गांव निवासी अनुज पाकबड़ा के प्रतिभा अपार्टमेंट में रहते थे। हत्या की सूचना के बाद मुरादाबाद पुलिस के कई अफसर मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का दौरा कर मौके से साक्ष्य जुटाए। आरोपियों की तलाश में आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
चौधरी की हत्या से बुखारीपुर गांव में शोक
भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या के बाद उनके गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। अनुज चौधरी संभल जनपद के असमोली ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ चुके हैं। उनकी कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव से निकटता थी। आदमपुर थाना क्षेत्र के बुखारीपुर गांव में वर्ष 2016 में अनुज चौधरी ने अपना मकान बनाया था।
कृषि के लिए भूमि खरीदी थी लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने इसे बेच दिया। बुखारीपुर गांव में अनुज चौधरी के परिजन रहते हैं। ग्रामीणों को जब उनकी हत्या की सूचना मिली तो शोक की लहर दौड़ गई।
ग्रामीणों का कहना है कि अनुज मृदुभाषी व मिलनसार प्रवृति का था। हर किसी सुख-दुख सदैव तत्पर पर रहता था। वह एक सप्ताह पूर्व ही बुखारीपुर आए थे। हत्या की सूचना मिलते परिजन मुरादाबाद को रवाना हो गए हैं।
[ad_2]
Source link