Our Social Networks

थाने में हुई शादी: रामपुर के मिलक कोतवाली में प्रेमी जोड़े ने लिए सात फेरे, पुलिसकर्मी और फरियादी बने बराती

थाने में हुई शादी: रामपुर के मिलक कोतवाली में प्रेमी जोड़े ने लिए सात फेरे, पुलिसकर्मी और फरियादी बने बराती

[ad_1]

Lover couple married in Milak Kotwali in Rampur, policeman and complainant became Barati

रामपुर के मिलक कोतवाली में हुई प्रेमी जोड़े की शादी
– फोटो : संवाद

विस्तार


मिलक (रामपुर)। कोतवाली परिसर में स्थित मंदिर में पुलिस की मौजूदगी में प्रेमी जोड़े ने सात फेरे लिए। आठ बजे के करीब कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का पिछले काफी समय से युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाते हुए शादी करने का कदम उठाया तो दोनों के परिजन उनके बीच की दीवार बन गए।

प्रेमी भी विवाह से इन्कार करने लगा। प्रेमी की बातों से क्षुब्ध होकर प्रेमिका ने महिला थाना परामर्श केंद्र में इंसाफ की गुहार लगायी। मंगलवार को पुलिस ने प्रेमी जोड़े व उनके परिजनों को परामर्श केंद्र बुलाया। दोनों परिवारों के बीच घंटों चली वार्ता के बाद तत्काल प्रेमी जोड़े के विवाह का निर्णय लिया।

पुलिस की मौजूदगी में मंदिर के पुजारी ने विवाह के संकल्प पढ़ सात फेरों के साथ विवाह संपन्न कराया गया। प्रेमी जोड़े ने मौके पर मौजूद परिजनों के चरण स्पर्श कर वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद लिया।पुलिस के साथ साथ कोतवाली में आए फरियादी व राहगीर प्रेमी जोड़े के विवाह के साक्षी बने।

विवाह पश्चात वर व वधु पक्ष द्वारा मिठाई भी वितरित की गयी। प्रेम-प्रसंग को अंतिम अंजाम देते हुए प्रेमी जोड़ा एक दूसरे के हाथ में हाथ डाले खुशी-खुशी अपने गंतव्य को रवाना हो गया। कोतवाली परिसर में प्रेमी युगल की शादी की चर्चा शहर में जोरों पर रही।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *