[ad_1]
![दगाबाज प्रेमी: पति को छोड़ जिस प्रेमी संग बसाना चाहती थी दुनिया, पैसे देखकर डोल गई उसकी नीयत; आगे ये हुआ Boyfriend leaves married girlfriend and runs away with cash and jewelery in agra](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/04/03/agra-news_1680509981.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांकेतिक फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक प्रेमी ने विवाहित प्रेमिका को ऐसा धोखा दिया कि वो किसी से नजरें नहीं मिला पा रही है। प्रेमजाल में फंसाकर विवाहिता को लाखों के जेवर और नकदी लेकर घर छोड़ने के लिए तैयार किया। इसके बाद आरोपी युवक उसे बिजलीघर चौराहे पर छोड़कर भाग निकला। जेवर और नकदी अपने साथ ले गया। पीड़िता ने थाना सदर में छेड़खानी व अमानत में खयानत का केस दर्ज कराया है।
ये भी पढ़ें – चरित्र पर शक: शिक्षक पति वॉशरूम में करता है वीडियो कॉल, फिर करता है ऐसी बातें…; पत्नी बोली- शर्म भी नहीं आती
[ad_2]
Source link