[ad_1]
![दर्दनाक: एक साथ उठीं पांच अर्थियां...चीत्कार से गूंजा इलाका, सिसकते परिजनों को देख थामे नहीं थमे लोगों के आंसू When dead bodies of five children reached village in Shahbad Rampur whole village became inconsolable](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/20/750x506/ramapara-ka-shahabtha-ma-paca-bcaca-ka-dabna-sa-mata_1689847493.jpeg?w=414&dpr=1.0)
रामपुर के शाहबाद में पांच बच्चों की डूबने से मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रामपुर के शाहबाद के ढकिया चौकी क्षेत्र में बुधवार को भट्ठे पर ईंट बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में भरे बारिश के पानी में डूबकर पांच बच्चों की मौत हो गई। अगले दिन गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद एक साथ पांच बच्चों के शव गांव पहुंचे तो परिजनों की चीत्कार सुनकर पूरा गांव फफक-फफककर रो पड़ा। परिजनों की आंखें देख ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानों अपने कलेजे के टुकड़ों को अंतिम बार निहारने के लिए उनकी आंखें पथरा सी गईं। पांचों बच्चों का अंतिम संस्कार पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच किया गया।
[ad_2]
Source link