[ad_1]
![दिल्ली में उत्पात, हिंसा, उपद्रव: ताजिया जुलूस के दौरान तांडव, बसों के शीशे टूटे; यात्रियों ने झुककर बचाई जान Stones pelted during Tazia procession in Delhi Nangloi police lathicharged](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/29/750x506/upatharavaya-na-bsa-para-kaya-patharava_1690651230.jpeg?w=414&dpr=1.0)
उपद्रवियों ने बसों पर किया पथराव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नांगलोई में ताजिया जुलूस में शामिल लोगों ने सड़क से गुजर रहे वाहनों पर पथराव करना शुरू कर दिया। इससे डीटीसी बसों में सवार महिला और बच्चे चिल्लाने लगे। पथराव होता देख कंडक्टर ने बस में सवार लोगों को तुरंत नीचे बैठने के लिए कहा। इस दौरान बस पर लगातार पथराव हो रहा था। एसी बसों के शीशे चकनाचूर होकर लोगों पर गिर रहे थे। बसों में सवार लोग किसी तरह से खुद को बचाने की कोशिश कर रहे थे। वहीं, राहगीर बचने के लिए सड़क पर इधर-उधर भाग रहे थे।
[ad_2]
Source link