[ad_1]
![दिल के अरमां आंसूओं में बह गए: लाल जोड़े में साजन का इंतजार करती रही दुल्हन, पर दूल्हा इस वजह से न लाया बरात bride did not reach with procession If car was not found in dowry report filed on seven In Badaun](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/21/750x506/bride_1692594769.jpeg?w=414&dpr=1.0)
दिल तोड़ दिया मेरा उसने…
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बदायूं शहर कोतवाली पुलिस ने दहेज में कार न मिलने पर बरात लेकर नहीं पहुंचे दूल्हे और उसके परिवार वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पिछले डेढ़ माह से लड़की वाले दूल्हे और उसके परिवार वालों को मनाने की कोशिश कर रहे थे।
महिला थाने में भी उन्हें समझाने की कोशिश की गई लेकिन दहेज लोभी परिवार नहीं माना। थकहार कर लड़की के पिता ने उनके खिलाफ तहरीर दी। कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव ततारपुर निवासी रूपचंद का कहना है कि उन्होंने करीब छह माह पहले बेटी पिंकी की शादी शहर के विजय नगर निवासी आकाश पुत्र किशोरीलाल के साथ तय की थी।
उन्होंने शादी तय करने के दौरान एक लाख रुपये और फल मिठाई आदि भी दिया था। बाद में गोद भराई की रस्म भी अदा की गई। 23 जून 2023 को लगन और 29 जून को शादी होनी थी। वह तय समय के अनुसार 23 जून को लगन लेकर विजय नगर मोहल्ले में पहुंचे थे। वह 1.50 लाख रुपये, कपड़े, फल, मिठाई और अन्य सामान लेकर गए थे।
रात 9:30 बजे लगन चढ़ाई जा रही थी। इसी दौरान आकाश, उसके पिता किशोरीलाल, मां मुन्नी देवी, भाई राकेश, मुकेश और जगदीश, बहन सरोज आ गए। उन्होंने लगन का सारा सामान फेंक दिया।
[ad_2]
Source link