[ad_1]
![देवरिया: बहू को डांटना छोटे भाई को लगा नागवार, पीट-पीटकर भइया को उतारा मौत के घाट Father in law scolding daughter in law was killed by his younger brother](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/24/750x506/thavaraya-taja-samacara_1690181988.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मृतक अमेरिका। (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
देवरिया जिले में मामूली बात पर नौतन हथियागढ़ गांव में छोटे भाई ने बड़े भाई की पीटकर हत्या कर दी। इस बात की जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया। मृतक के बेटे ने पुलिस को तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में भाई सहित तीन को हिरासत में ले लिया है। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी ने घटना की जांच-पड़ताल की।
रामपुर कारखाना थानाक्षेत्र के नौतन हथियागढ़ गांव में अमेरिका उर्फ अंबिका प्रसाद (61) रविवार की देर शाम किसी बात को लेकर अपनी बहू को डांट रहे थे। ससुर-बहू के बीच हो रहे बहस में अमेरिका से अलग रह रहा छोटा भाई महंत आ धमका। उसके बाद दोनों भाइयों में विवाद इस कदर बढ़ गया कि उनके बीच लाठियां चलने लगीं।
इसे भी पढ़ें: देवरिया में हैवानियत: मासूम की गला दबाकर हत्या, शव को बोरे में भर कर नहर में फेंका
[ad_2]
Source link