[ad_1]
![देवरिया में हादसा: नाग पंचमी पर कबड्डी खेलने के बाद नदी में स्नान करने गए पांच दोस्त, दो डूबे, तीन की बची जान Five friends went to bathe in river after playing Kabaddi on Nag Panchami two drowned](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/21/750x506/thavaraya-samacara_1692601767.jpeg?w=414&dpr=1.0)
रोते बिलखते परिजन।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
देवरिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां रुद्रपुर कोतवाली के भभौली गांव के पास कुर्ना नदी में सोमवार की सुबह नाग पंचमी पर कबड्डी खेलने के बाद पांच किशोर स्नान करने के लिए गए थे। इसी दौरान पांचों नदी में डूबने लगे। इसमें विशाल ने अपने दो दोस्तों को बचा लिया, जबकि दो डूब गए। उनका अभी तक पता नहीं चल सका है।
भभौली गांव निवासी नंदेश्वर (12) पुत्र जितेंद्र निषाद, शिवा (10) पुत्र रमेश निषाद, विपिन (10) पुत्र रामसमुझ, भोला (8) पुत्र शेषनाथ और विशाल (10) पुत्र परमहंस नाग पंचमी त्योहार पर कबड्डी खेलने के बाद कुर्ना नदी पर पहुंच गए और स्नान करने लगे। इस बीच गहरे पानी में चले गए।
इसे भी पढ़ें: अरूई के पत्ता तोड़ने पर छात्रा को पीटा, इलाज के दौरान मौत
अपने मित्रों को डूबते देख विशाल ने विपिन और भोला को बचा लिया, लेकिन नंदेश्वर और शिवा डूब गए। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उनकी तलाश शुरू कर दिए, लेकिन अभी तक उनका पता नहीं चल सका है। सीओ जिलाजीत ने बताया कि दो किशोर डूबे हैं, उनकी तलाश की जा रही है।
[ad_2]
Source link