[ad_1]
बैरियाघाट चौराहे पर धारा 144 लागू पर पुलिस ने रोका सपा नेताओं का हुजूम
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
देवरिया जिले में फतेहपुर गांव के सामूहिक हत्याकांड के चार आरोपियों की घर से बेदखली की कार्रवाई मंगलवार को भी नहीं हो पाई। सोमवार को की गई जमीन की पैमाइश पर प्रेम यादव के वकील ने अदालत में आपत्ति लगा दी। मामले की सुनवाई के बाद तहसीलदार की कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। अदालत अब बुधवार को फैसला सुनाएगी।
बता दें कि सोमवार को अभयपुर में हत्याकांड के आरोपियों की जमीनों की पैमाइश की गई थी, जिसमें पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव, परमहंस यादव और गोरख यादव समेत चार लोगों के मकान नवीन परती, वन विभाग और स्कूल की जमीन पर बने पाए गए हैं।
फील्डबुक तैयार कर राजस्व विभाग ने तहसीलदार कोर्ट में फाइल लगा दी है। इस मामले में प्रेम यादव के वकील गोपी यादव ने मंगलवार को तहसीलदार की अदालत में आपत्ति लगा दी। आपत्ति में पैमाइश को राजस्व संहिता के खिलाफ बताया गया है। इसके बाद अदालत में इस पर सुनवाई हुई।
इसे भी पढ़ें: इस महीने के अंत तक बन जाएगी तीसरी लाइन के लिए डीपीआर
[ad_2]
Source link