[ad_1]
अमूमन देखा गया है कि हॉलीवुड की बड़ी फिल्में भारत में एक साथ रिलीज नहीं होती है, लेकिन इस हफ्ते हॉलीवुड की दो फिल्में ‘ओपेनहाइमर’ और ‘बार्बी’ एक साथ रिलीज 21 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इन दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग पिछले एक हफ्ते से शुरू है। मिली जानकारी के मुताबिक न सिर्फ एडवांस बुकिंग के मामले में निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ निर्देशक ग्रेटा गेरविग की फिल्म ‘बार्बी’ से आगे है, बल्कि फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ को ‘बार्बी’ के मुकाबले स्क्रीन भी ज्यादा मिले हैं।
भारत में हॉलीवुड की फिल्मों का जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। जुलाई महीने में टॉम क्रूज की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल: डेड रेकनिंग – पार्ट वन’ के बाद ‘ओपेनहाइमर’ और ‘बार्बी’ एक साथ रिलीज हो रही है। इन दोनों फिल्मों का दर्शकों के बीच अच्छा खासा क्रेज देखने को मिल रहा है और दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग को देखते हुए इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों फिल्में भारत में अच्छा बिजनेस कर सकती है।
फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ ने अकेले शुरुआती दिन के लिए पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस की तीन मल्टी-स्क्रीन श्रृंखलाओं में 90,000 टिकट बेचे जा चुके हैं। सबसे महंगे टिकट मुंबई के लोअरपरेल के फीनिक्स पैलेडियम में 2450 रुपये में बिके हैं। फीनिक्स पैलेडियम में 21 जुलाई की शाम 7 बजे और रात 10 बजे के शो के लिए 1,800 रुपये में टिकट भी उपलब्ध है। मुंबई में बाकी स्क्रीन में इस फिल्म के टिकट 1250 से लेकर 500 के बीच में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: एस्कॉर्ट का किरदार निभाकर इन हसीनाओं ने जीता दर्शकों का दिल, बॉक्स ऑफिस पर भी हिट रहीं फिल्में
यह भी पढ़ें: ए हॉन्टिंग इन वेनिस का रोमांचक ट्रेलर हुआ रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
[ad_2]
Source link