Our Social Networks

दोस्त के व्यापारी पिता को लूटा: झांसे में लिया और 50 लाख कर दिए पार; हकीकत पता चली तो खिसक गई पैरों तले जमीन

दोस्त के व्यापारी पिता को लूटा: झांसे में लिया और 50 लाख कर दिए पार; हकीकत पता चली तो खिसक गई पैरों तले जमीन

[ad_1]

Agra businessman was defrauded of about fifty lakh on pretext of profit from investment in firm

Agra: दोस्त के व्यापारी पिता से लाखों की ठगी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


दिल्ली की लिफ्ट लगाने वाली फर्म में निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर आगरा के व्यवसायी से 49.70 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। यह धोखाधड़ी उसके बेटे के दोस्त ने ही की। पीड़ित ने कमला नगर थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

वैभव एंक्लेव निवासी कृष्णपाल सिंह ने दिल्ली निवासी मयंक, उसके पिता विजेंद्र सिंह और बहनोई रोहतक (हरियाणा) निवासी विकास सिवाच को नामजद किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह कंस्ट्रक्शन के सामानों का कारोबार करते हैं। 

यह भी पढ़ेंः- आश्रय स्थलों की व्यवस्था बदहाल: गोशालाओं में गाय के लिए चारा नहीं…और लाए हैं उन्नत नस्ल पर सब्सिडी की योजना

बेटा अनुराग वर्ष 2015-2019 में नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रहा था। वहां मयंक भी पढ़ता था। उसने अनुराग से अपने बहनोई विकास की वर्टिकल एलिवेटर, जो लिफ्ट लगाने का कार्य करती है, उस फर्म में निवेश करने पर मोटे मुनाफे का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ेंः- आगरा में भाई-बहन एक साथ बने जज: पहले ही प्रयास में हासिल की सफलता, माता-पिता ने मिठाई खिलाकर दी बधाई

उन्होंने विश्वास करते हुए 49.70 लाख रुपये लगा दिए। मगर, कुछ दिन बाद ही उन्हें धोखाधड़ी का पता चला। उन्होंने रकम वापस मांगी। इस पर आरोपियों ने 10 व 5 लाख के दो चेक दिए। इनमें से 10 लाख का चेक बाउंस हो गया। थानाध्यक्ष कमला नगर विपिन गौतम का कहना है कि साक्ष्य संकलन किया जा रहा है।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *