Our Social Networks

दो दोस्तों की डूबने से हुई है मौत: चिलुआताल पर ठहर गई थीं सबकी नजरें, शव बाहर आया तो टूट गईं उम्मीदें

दो दोस्तों की डूबने से हुई है मौत: चिलुआताल पर ठहर गई थीं सबकी नजरें, शव बाहर आया तो टूट गईं उम्मीदें

[ad_1]

Two friends who went to bathe in Chiluatal died due to drowning

मौके पर जुटी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


गोरखपुर में जाहिदाबाद के लोगों पर चार घंटे बहुत भारी पड़े। जैसे ही सूचना मिली कि तीन दोस्त चिलुआताल में नहाने के दौरान डूब गए हैं, गांव वाले दौड़ पड़े। एक तो बच गया लेकिन डूबे दो दोस्तों के घरवाले बेचैन थे। कभी गोताखोरों को इशारा करते कि उधर भी जाइए तो कभी कहीं और।

इस बीच सलामती की दुआ भी मांगते। आपस में यह कहकर कि किसी ने बचाकर अस्पताल पहुंचा दिया होगा, खुद को सांत्वना भी देते। लेकिन जब दोनों के शव मिल गए तो सारी उम्मीदें खत्म हो गईं। शव देखते ही परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। एक युवक के पिता तो ताल की ओर ऐसे दौड़े, जैसे वह खुद ही कूद जाएंगे। पुलिसवालों ने उन्हें पकड़ा और संभाला।

कुछ ऐसा ही मार्मिक दृश्य था मंगलवार को चिलुआताल के पास का, जहां जाहिदाबाद निवासी रेहान व साहिल की नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई थी। दोनों के परिजन सूचना के बाद ताल के किनारे पहुंचे थे। चार घंटे तक परिजन टकटकी लगाए बैठे थे। जैसे ही साहिल का शव मिला, परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। अभी उसके परिजन को लोग संभालते, तभी रेहान का शव भी गोताखोरों को मिल गया।

इसे भी पढ़ें: फिर विवादों में घिरा पूर्व मंत्री: मधुमिता की बहन को अमरमणि से खतरा, बोली- छह बार धमका चुका है शूटर

दोनों शव कुछ मिनटों के अंतराल पर बाहर लाए गए। परिजन चिल्ला रहे थे, जल्दी अस्पताल ले चलिए, अभी मौत नहीं हुई है। उन्हें पुलिस वालों ने बहुत देर तक समझाया और फिर पास के अस्पताल भी ले गए, जहां पर मौत की पुष्टि के बाद परिजन बदहवास हो गए।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *