[ad_1]
![धारदार हथियार से युवक की हत्या: फार्म हाउस के पास लहूलुहान मिला शव, बेटी बोली- सौतेली मां ने अब्बू को मरवाया young man murdered with sharp weapon in Lakhimpur Kheri](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/13/lakhimpur-kheri-news_1694611208.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मृतक की बेटी से जानकारी करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लखीमपुर खीरी के थाना मैलानी क्षेत्र में कुकरा गांव निवासी युवक की हत्या कर दी गई। हमलावरों ने मंगलवार रात ढाका गांव स्थित फार्म हाउस के पास धारदार हथियार से वारदात को अंजाम दिया। उसका शव फार्म हाउस से कुछ दूरी पर गन्ने के खेत में बरामद हुआ है।
कुकरा गांव निवासी युवक आफाक अपनी दूसरी पत्नी और बेटी के साथ ढाका गांव के फार्महाउस पर करीब 10 साल से देखभाल करता था। आफाक की पहली पत्नी देहरादून में रहती है और उसकी बेटी आफाक के साथ रहती है। मंगलवार शाम करीब छह बजे वह फार्म हाउस से कुकरा ताजिया मेला देखने बाइक से अकेले गया था। रात 11 बजे तक वापस न आने पर 13 साल की पुत्री ने पिता को फोन कर घर वापस आने को कहा। इस पर उसने थोड़ी देर में आने की बात कहकर फोन काट दिया।
ये भी पढ़ें- गेस्ट हाउस में छापा: कमरों में युवकों के साथ थीं युवतियां, पुलिस की कार्रवाई से मची खलबली; दो पकड़े
[ad_2]
Source link