[ad_1]
![नागिन संग सेल्फी: थोड़ा दूर से भाई! ज्वेलरी शॉप में घुस आई थी Naagin...मच गई अफरातफरी, 12 घंटे तक चला रेस्क्यू Selfie with Naagin, Naagin had entered the jewelery shop, created chaos, rescue lasted for 12 hours](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/21/750x506/kanpur_1692580988.jpeg?w=414&dpr=1.0)
डब्बे में बंद नागिन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हमीरपुर शहर के सुभाष बाजार स्थित एक सराफ की दुकान में नागिन घुस आई। इससे दुकान में अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते आस-पास के दुकानदार जमा हो गए। इसके बाद दुकानदार ने पहले डायल-112 और डीएफओ को सूचना दी।
इसके बाद घाटमपुर से सपेरा लेकर उसने नागिन को पकड़ा और लोगों ने राहत महसूस की। रविवार को सुभाष बाजार स्थित कृष्ण बिहारी एंड संस में सुबह दुकान खुलते ही प्रिया गुप्ता ने देखा कि नागिन घुस आई। इसके बाद दुकानदार अभिषेक गुप्ता ने डायल 112 को सूचना दी।
पुलिस ने कहा कि इसमें हम कुछ नहीं कर सकते। डीएफओ यूसी राय को काल किया तो कहा कि इसके पकड़ने के लिए यहां कोई व्यवस्था नहीं है। इसके बाद घाटमपुर से सपेरा गुलाब को लेकर आए। तब उसने शाम 7.45 बजे उसे बाहर निकला और डिब्बे में बंद कर ले गया।
[ad_2]
Source link