[ad_1]
![नूंह हिंसा पर हिंदू संगठनों की महापंचायत: हिंसा की NIA जांच, मृतकों के परिजनों को सहायता समेत उठीं ये मांगें Hindu organizations held mahapanchayat in Palwal regarding Nuh violence](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/13/750x506/hatha-mahapacayata-ka-sabthhata-karata-pathathhakara_1691931931.jpeg?w=414&dpr=1.0)
हिंदू महापंचायत को संबोधित करते पदाधिकारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नूंह में जलाभिषेक यात्रा के दौरान 31 जुलाई को हुई हिंसा के विरोध में रविवार को पलवल व नूंह सीमा पर स्थित गांव पौंडरी-नौरंगाबाद में हिंदू महापंचायत का आयोजन किया गया। भारी पुलिस बल के बीच महापंचायत में प्रशासन द्वारा दी गई 500 लोगों की अनुमति से तीन गुना अधिक लोग पहुंचे। भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारों से महापंचायत का पांडाल गूंज उठा। अध्यक्षता 52 पालों के चौधरी अरुण जेलदार ने की। हालांकि कुछ पालों के अलावा किसान संगठनों ने महापंचायत से दूरी बनाकर रखी। महापंचायत में हिंसा के दौरान मारे गए हिंदुओं के परिजनों को एक करोड़ रुपये तथा सरकारी नौकरी देने की मांग के अलावा मेवात मुख्यालय को तोड़कर उसमें शामिल उपमंडलों को दूसरे जिलों के साथ जोड़ने की मांग की गई।
[ad_2]
Source link