[ad_1]
![पकड़ा गया दूल्हे का झूठ: सुहागरात के कुछ दिन बाद हुई दुल्हन की मौत, पति ने बताई पुलिस ये कहानी, लेकिन... mystery of death of newlyweds got entangled after postmortem in jhansi](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/31/750x506/bride_1690783718.jpeg?w=414&dpr=1.0)
दुल्हन की संदिग्ध हालत में मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शादी के दो माह बाद हुई नवविवाहिता की मौत की गुत्थी उलझ गई। पति अभी तक विवाहिता की मौत की वजह उसके फांसी लगाने को बता रहा था, लेकिन रविवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो उसमें फांसी से मौत होने की बात नकार दी गई। उसके गले समेत पूरे शरीर में चोट के निशान नहीं मिले।
ऐसे में जहर से उसकी मौत होने की आशंका जताई जा रही। पुलिस ने विसरा सुरक्षित करा दिया है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पति समेत ससुराल के अन्य लोग भी शक के घेरे में आ गए। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
चिरगांव के पचार गांव निवासी उमेश अहिरवार की शादी 30 मई 2023 को जालौन निवासी मंगला (20) से हुई थी। 25 दिन पहले ही मंगला ससुराल आई थी। शनिवार दोपहर उमेश ने पुलिस को बताया कि मंगला ने फांसी लगा ली है। वह लोग जब तक उसे उतारकर अस्पताल ले गए, उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर जेपी पाल भी अस्पताल पहुंच गए। पंचनामा भरकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार को मंगला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी से मौत होने की बात गलत निकली।
[ad_2]
Source link