Our Social Networks

पड़ोसी देश में भी मिलेगा UPI को बढ़ावा!: जी-20 बैठक से पहले भारत-बांग्लादेश में तीन समझौते, जानें डिटेल्स

पड़ोसी देश में भी मिलेगा UPI को बढ़ावा!: जी-20 बैठक से पहले भारत-बांग्लादेश में तीन समझौते, जानें डिटेल्स

[ad_1]

India Bangladesh sign 3 MoUs NPCI Bangladesh Bank UPI Payment Digital news and updates

यूपीआई पेमेंट
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


जी-20 बैठक से पहले ही भारत के साथ कई देशों के रिश्ते गहरे होने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इनमें एक नाम बांग्लादेश का भी है, जिसकी प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शुक्रवार को पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लिया और दोनों देशों के सहयोग में विविधता लाने पर बातचीत की। बताया गया है कि भारत और बांग्लादेश के बीच तीन समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए। इनमें एक एमओयू दोनों देशों के बीच डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने से जुड़ा है। 

विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक रिलीज में बताया कि भारत के नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन (एनपीसीआई) और बांग्लादेश के बैंक के बीच डिजिटल पेमेंट ढांचे में सहयोग के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। गौरतलब है कि भारत में एनपीसीआई ही यूपीआई पेमेंट के ढांचे के लिए जिम्मेदार संस्था है।

इन दो समझौता ज्ञापनों पर भी हुए हस्ताक्षर

इसके अलावा भारत-बांग्लादेश के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम (सीईपी) 2023-25 पर भी हस्ताक्षर हुए। इसके तहत दोनों देशों ने अपनी सांस्कृतिक विरासत को साझा करने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा तीसरा एमओयू भारत के कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) और बांग्लादेश के कृषि अनुसंधान परिषद (बीएआरसी) के बीच कृषि क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए हुआ। 






[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *