Our Social Networks

पश्चिम बंगाल: पांचवीं के छात्र ने लाल टी-शर्ट लहराकर रोकी ट्रेन, बड़ा हादसा टला

पश्चिम बंगाल: पांचवीं के छात्र ने लाल टी-शर्ट लहराकर रोकी ट्रेन, बड़ा हादसा टला

[ad_1]

class five student waves red T-shirt to stop train, averts major accident in West Bengal

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)
– फोटो : iStock

विस्तार


पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में पांचवीं के एक छात्र की सूझबूझ से एक बड़ा रेल हादसा टल गया। बच्चे ने शुक्रवार को रेल पटरी के नीचे बड़ा गड्ढा देखकर अपनी लाल टी-शर्ट उतारी और सामने से आ रही ट्रेन को रोकने के लिए उसे लहराने लगा। सियालदह से सिलचर जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस के चालक की नजर जब उस पर पड़ी तो किसी गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए उसने ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। बाद में बच्चे ने रेल अधिकारियों को पूरी बात बताई और भूस्खलन के कारण पटरी के किनारे बने गड्ढे को दिखाया।

मुरशाली नाम के इस बच्चे की सूझबूझ की अब हर तरफ तारीफ हो रही है। वह मालदा जिले के तालुका रोड स्टेशन के पास एक गांव में रहता है। बच्चे ने बताया कि दोपहर में वह रेल लाइन के किनारे से अपने घर लौट रहा था। तभी उसे पटरी के पास बड़ा गड्ढा दिखा। उसे लगा कि वहां से अगर ट्रेन गुजरी तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। रेलवे अधिकारियों ने बच्चे की सूझबूझ की प्रशंसा करते हुए उसे सम्मानित करने की बात कही है।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *