[ad_1]
![पिता की मौत और बेटी ने लिया जन्म: पति की लाश पर सिर रख रो रही थी महिला, तभी हुई प्रसव पीड़ा; गूंज उठी किलकारी wife crying keeping her head on dead body of her husband then labor pain and daughter was born](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/04/17/750x506/newborn-found-in-nagaur_1650179360.jpeg?w=414&dpr=1.0)
नवजात
– फोटो : Social Media
विस्तार
मैनपुरी के गांव मोहनपुर में एक और गोविंद की मौत पर परिजन आंसू बहा रहे थे। वहीं रोते हुए अचानक गर्भवती पत्नी बेबी को प्रसव पीड़ा होने लगी। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बेबी ने एक पुत्री को जन्म दिया। बृहस्पतिवार को गोविंद का अंतिम संस्कार किया गया।
कर ली थी आत्महत्या
कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहनपुर निवासी राजमिस्त्री गोविंद (35) ने बुधवार की शाम घर के कमरे में रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। जानकारी मिली की उसका भाई भाभी से विवाद था। जिस कारण घरेलू कलह होती रहती थी। गोविंद की मौत पर परिजन दुखी थे। वहीं गर्भवती पत्नी बेबी रोए जा रही थी। तभी अचानक उसे प्रसव पीड़ा हुई। परिजन आनन फानन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
ये भी पढ़ें – दोस्त बने हैवान: शराब पिलाने के बाद किया कुछ ऐसा…, युवक नहीं मिला पा रहा खुद से नजरें; वीडियो कर दिया वायरल
बेटी को दिया जन्म
वहां कुछ देर बाद ही बेबी ने एक बच्ची को जन्म दिया। बृहस्पतिवार की सुबह छुट्टी कराने के बाद बेबी अपनी बच्ची को लेकर पोस्मार्टम हाउस पहुंची। कुछ देर बाद पति के शव को लेकर गांव मोहनपुर आई। वहां गोविंद का अंतिम संस्कार किया गया। बेबी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक और पति के चले जाने का गम, वहीं दूसरी ओर घर के आर्थिक हालत के बीच जन्मी बच्ची की परवरिश की चिंता उसे सता रही है।
ये भी पढ़ें – Agra News: मरीजों की जांच के लिए लगे हेल्थ एटीएम का खुद ही स्वास्थ्य खराब, जांचे हो गईं बंद
[ad_2]
Source link