[ad_1]
![पिता बना हैवान: एयरफोर्स कर्मी ने बेटी के साथ की घिनौनी करतूत, लाडली ने आहत होकर दी जान, सदमे में पीड़ित मां Meerut: Air Force personnel sexually assaulted daughter, victim committed suicide and wife filed a case](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/25/kanpur_1692957302.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांकेतिक तस्वीर
विस्तार
बेटियां पिता को अपना हीरो मानती हैं। पिता की मौजूदगी में बेटियां सबसे ज्यादा सुरक्षित भी महसूस करती हैं, लेकिन यदि कोई पिता ही उसके साथ घिनौना कृत्य कर दे तो बेटी की आत्मा पर क्या बीतेगी, यह सोचा भी नहीं जा सकता। एयरफोर्स में तैनात एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री के साथ कई बार घिनौना कृत्य किया। जिससे क्षुब्ध होकर बेटी ने आत्मघाती कदम उठा लिया। पुत्री की मौत के बाद आरोपी की पत्नी ने उसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कंकरखेड़ा निवासी महिला का पति एयरफोर्स में है। उसकी पोस्टिंग फिलहाल राजस्थान के जेसलमेर में है। आरोप है कि पति काफी समय से पुत्री के साथ गलत काम करता आ रहा था। इसकी शिकायत पुत्री ने कई बार की। उसने पति के गलत का काम का विरोध किया तो वह मां-बेटी के साथ मारपीट करता था।
[ad_2]
Source link