Our Social Networks

पीलीभीत: तेंदुए ने पोल्ट्री फार्म में घुसकर मार डाले 25 मुर्गे, एक दिन पहले मासूम बच्चे पर किया था हमला

पीलीभीत: तेंदुए ने पोल्ट्री फार्म में घुसकर मार डाले 25 मुर्गे, एक दिन पहले मासूम बच्चे पर किया था हमला

[ad_1]

Leopard entered poultry farm and killed 25 chickens in Pilibhit

पोल्ट्री फॉर्म में तेंदुए के पगचिन्ह
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पीलीभीत के कलीनगर क्षेत्र में बराही रेंज से सटे इलाके में तेंदुए की दहशत बरकरार है। रविवार रात पचपेड़ा ताल्लुके महाराजपुर गांव में पहुंचे तेंदुए ने पोल्ट्री फार्म में घुसकर 25 मुर्गे मार डाले। इससे गांव वालों में दहशत है। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई।

टाइगर रिजर्व में तेंदुओं और बाघों की संख्या बढ़ने के बाद उनकी आबादी क्षेत्रों में आमद होने लगी है। दो माह पूर्व से बराही रेंज से सटे सेल्हा, पचपेड़ा, मझरा गांव के क्षेत्र में तेंदुए की दहशत जारी है। रविवार रात तेंदुआ पचपेड़ा ताल्लुके महाराजपुर गांव की सीमा में पहुंच गया। गांव निवासी हरपाल सिंह के पोल्ट्री फार्म में घुसकर 25 मुर्गों को मार दिया। सोमवार सुबह पोल्ट्री फार्म पहुंचने पर इसकी जानकारी हुई।

ये भी पढ़ें- धीरेंद्र शास्त्री को मारने की धमकी: ‘बरेली में जिस दिन कदम रखा…’; प्रधान के नंबर से किया गया ये मैसेज

मौके पर तेंदुए के पगचिह्न मिलने से दहशत फैल गई। मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई। क्षेत्रीय वनकर्मियों ने जानकारी जुटाई। ग्रामीणों का कहना है कि एक माह पूर्व भी तेंदुए ने क्षेत्र के एक पोल्ट्री फार्म में घुसकर दो सौ से अधिक मुर्गों को मार दिया था। रेंजर अरुण मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्रीय वनकर्मियों को मौके पर भेजकर जानकारी कराई गई है। तेंदुए की चहलकदमी पर नजर रखी जा रही है।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *