[ad_1]
श्यामदेऊरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में हत्या के बाद फ्लैग मार्च करते पुलिस कर्मी।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
आखिर युवक की चीखने-चिल्लाने की आवाज क्यों नहीं सुन पाए आस-पड़ोस के लोग? यह सवाल सोमवार को गांव के हर किसी की जुबान पर था। पुलिस भी इस नजरिए से मामले की जांच कर रही है। वहीं, युवती के पिता ने दूसरी ही कहानी बताई है। उसके अनुसार भागते समय छत से घिरने की वजह से सिर में चोट लग गई, जिस वजह से युवक की मौत हो गई।
पुलिस को भी आरोपी के घर से हत्या में प्रयुक्त कोई हथियार नहीं मिला है। पूर्व प्रधान के बेटे की हत्या की जानकारी होने के बाद सोमवार को दिनभर गांव में तरह-तरह की चर्चा होती रही। कई लोगों का कहना था कि दोनों का समझाया जा सकता था। प्रेम संबंध में हत्या करने की क्या जरूरत थी?
इसकी भी चर्चा होती रही कि रात में पीट-पीटकर एक युवक को मार डाला गया और आसपास के लोगों को भनक तक नहीं लगी, ऐसा कैसे हो सकता है? उधर, कई लोग यह आशंका जता रहे थे कि युवक को बंद कमरे में मारा-पीटा गया होगा। यही वजह है कि उसकी चीखने-चिल्लाने की आवाज बाहर नहीं आ पाई और कोई सुन नहीं पाया।
वहीं, युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि रविवार रात युवक घर में घुस आया था। इसकी जानकारी होने पर उसे पकड़ लिया गया। सब लोग मिलकर उसे मारने-पीटने लगे। चिल्लाते हुए वह भागकर छत पर चला गया और नीचे गिर गया। घिरने से उसके सिर में चोट लग गई जिससे वह मर गया। डर की वजह से उसे बोरे में भरकर भूसे में छिपा दिया गया था।
[ad_2]
Source link