[ad_1]
![पैदा होते ही हुए जुदा: अल्ट्रासाउंट में दो थे, अस्पताल में हुआ सीजर तो एक लापता, मां बोली- मैंने दो आवाज सुनी Ultrasound report claims twins, operation done in hospital and one child missing, Police did not take action](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/01/750x506/kanpur_1693527069.jpeg?w=414&dpr=1.0)
पीड़ित मां की कहानी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर में कल्याणपुर के एक निजी अस्पताल में फतेहपुर के दंपती के साथ ऐसा खेल हुआ कि वे भौचक्के रहे गए। दरअसल, युवक की पत्नी जुड़वां बच्चों को जन्म देने वाली थी। अस्पताल के डॉक्टरों ने ऑपरेशन के बाद एक ही बच्चा पैदा होने की जानकारी दी, तो अचंभे में पड़ गए। पीड़ित ने मौके पर पुलिस बुलाई और अस्पताल प्रबंधन पर एक बच्चा गायब करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
अब परिजनों ने कोर्ट की शरण ली है। फतेहपुर के कलिलनगर निवासी अनुराग सचान प्राइवेट नौकरी के साथ किसानी भी करते हैं। उनकी पहले से दो बेटियां अनन्या (10) व काव्या (6) हैं। पत्नी सोनी सचान (32) फिर से गर्भवती हुई। आठ माह पूरे होने पर सोनी की अच्छी देखरेख के लिए अनुराग ने उन्हें सितंबर के आखिर में कानपुर देहात के अकबरपुर में रहने वालीं उनकी मौसी मंजू के घर भेज दिया।
[ad_2]
Source link