[ad_1]
रामपुर। शाहबाद के आंवला रोड पर स्थित एक फार्म हाउस में शुक्रवार को आयोजित भाजपा के महिला सम्मेलन में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने से पहले भाजपाइयों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। सम्मेलन में राज्यमंत्री ने कहा कि योगी सरकार में बहन-बेटियां पूरी तरह सुरक्षित हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार में अपराध पर अंकुश लगा है। उन्होंने कहा कि देश की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। सरकार की ओर से बेटियों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका उन्हें लाभ भी मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने घरौनी देकर सभी को मालिकाना हक दिया। कोरोना में राशन कार्ड बनवाए और राशन वितरण किया। महिला आरक्षण कानून के मुद्दे पर कहा कि महिलाएं प्रयास करें, तो वह क्षेत्र की विधायक, सांसद बन सकती हैं। कार्यक्रम में जिला प्रभारी राजीव सिसोदिया, ममता गुप्ता, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पारुल अग्रवाल, ब्लॉक प्रमुख मुन्नी देवी, मिलक ब्लॉक प्रमुख अर्चना गंगवार, मुन्नी देवी गंगवार, माधुरी सक्सेना, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश बाबू गुप्ता मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link