[ad_1]
![फिल्मी अंदाज में मचाया उत्पात: जीप के बोनेट पर बैठकर बकीं गालियां, मना किया तो मार दी गोली Man shot dead by mining mafia in barhalganj gorakhpur](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/27/750x506/garakhapara-samacara_1690439063.jpeg?w=414&dpr=1.0)
बाएं से मृतक, मौके पर पहुंचे आला अधिकारी।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर जिले में बड़हलगंज इलाके के राप्ती नदी के तट पर अवैध खनन की शिकायतों को जिम्मेदारों ने गंभीरता से लिया होता तो शायद बुधवार को रुधौली गांव में खूनखराबा न होता। बिना परमिट के खनन करने की शिकायत गांव के प्रधान अवधेश कुमार ने कई बार की, मगर साहबों ने चुप्पी साधे रखी। इसी का नतीजा यह रहा कि इतनी बड़ी वारदात हो गई।
कार्रवाई नहीं होने से खनन माफिया इतने मनबढ़ हो गए कि उन्हाेंने फिल्मी अंदाज में गांव में उत्पात मचाया। बेखौफ बदमाश, गांव में जीप व बाइक से पहुंचे। इस दौरान एक आरोपी, माफिया-दबंग अंदाज में जीप के बोनेट पर चढ़कर गालियां दे रहा था।
जातिसूचक गालियां सुनकर लोगों ने विरोध किया तो अंधाधुंध फायरिंग कर एक को मौत के घाट उतार दिया और तीन को घायल कर दिया। गांव में घटना से दहशत का माहौल है। प्रधान ने भी खुद के जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है। गांव में जातीय संघर्ष न होने पाए, इसे देखते हुए एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
इसे भी पढ़ें: शीशों पर पंजों के निशान बयां कर रहे छटपटाहट, खेल-खेल में कार में बंद हो गया मासूम; तड़फकर तोड़ दिया दम
[ad_2]
Source link