[ad_1]
![बरेली: धर्मांतरण कर प्रेम विवाह करने वाली मुस्कान ने बताया अपनी जान को खतरा, पुलिस से मांगी सुरक्षा couple feared themselves to be in danger and sought protection from the police in Bareilly](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/21/couple_1695297862.jpeg?w=414&dpr=1.0)
अर्जुन और मुस्कान सागर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में धर्म परिवर्तन कर प्रेम विवाह करने वाली मुस्कान ने अपनी जान को खतरा बताया है। प्रेमी की खातिर धर्म बदलकर मुस्कान अली से मुस्कान सागर बनी युवती सुरक्षा की मांग करने बुधवार को आईजी कार्यालय पहुंची। दोनों की शादी कराने वाले आचार्य केके शंखधार ने भी खुद के लिए सुरक्षा की मांग की।
आचार्य शंखधार ने आईजी को बताया कि वह सनातन धर्म के लिए काम कर रहे हैं, उनकी जान को खतरा है। बीते दिन एक कार्यक्रम से लौटते वक्त किला पुल के पास लोगों ने उन्हें रोककर धमकाया। वहीं बदायूं से आए अर्जुन और उसकी पत्नी मुस्कान ने भी अपनी जान को खतरा बताया। आईजी ने उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया।
ये भी पढ़ें- महंगा हुआ लखनऊ का सफर: एनएचएआई ने फरीदपुर टोल की दरें बढ़ाईं, अब वाहन स्वामी को चुकाने होंगे इतने रुपये
[ad_2]
Source link