[ad_1]
![बरेली में मलेरिया का प्रकोप: एक दिन में 74 मरीज मिले... अब तक 1402; तीन लोगों को डेंगू 74 malaria and three dengue patients found in Bareilly](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/18/750x506/district-hospital_1692334756.jpeg?w=414&dpr=1.0)
जिला संयुक्त चिकित्सालय बरेली
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
स्वास्थ्य विभाग के रोकथाम के दावों के बीच बरेली जिले में मलेरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। शनिवार को जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में हुई जांच में बुखार के 74 मरीज मलेरिया की चपेट में मिले हैं। एक दिन में मिले मरीजों में यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है। शहर के तीन लोग डेंगू की भी चपेट में हैं।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को मीरगंज में 26, शेरगढ़ में 24, फतेहगंज में 16, भमोरा में पांच, मझगवां में तीन लोग मलेरिया पीड़ित मिले। जिले में इस वर्ष मलेरिया पीड़ित मरीजों की संख्या 1402 पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें– स्पा सेंटर के मैनेजर का अपहरण: एंटी करप्शन टीम बता मारा छापा, सच्चाई निकली कुछ और…; तीन गिरफ्तार
मेडिकल मोबाइल यूनिट की टीम की जांच में मीरगंज के लबारी में 22, शेरगढ़ के सुल्तानपुर में 27, कपूरपुर में 27 बुखार के मरीजों की जांच हुई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही। शहर के रहने वाले तीन मरीजों की एलाइजा जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में डेंगू मरीजों की तादाद 35 पहुंच गई है।
[ad_2]
Source link