[ad_1]
![बस्ती में हादसा: ट्रक ओवरटेक करते समय फिसलकर गिरी बाइक, पीछे बैठे शख्स की मौत man killed in road accident during overtake truck in basti](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/26/750x506/road-accident-in-chhattisgarh_1690393761.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
बस्ती जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बभनान-गौर मार्ग पर नगर पंचायत बभनान के आदिशक्ति नगर वार्ड के अमरुतहिया के समीप ट्रक की चपेट में आने से 40 वर्षीय शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहा उसका रिश्तेदार भी घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी बभनान ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बृहस्पतिवार को सुबह नगर पंचायत बभनान के भगत सिंह नगर वार्ड निवासी राम जियावन पड़ोसी जनपद गोंडा के खोडारे थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजपुर गांव निवासी अपने रिश्तेदार राम सुभावन पुत्र लालता प्रसाद को बाइक पर बैठाकर उनका इलाज कराने के लिए बस्ती जा रहे थे। वार्ड के अमरुतहिया के पास ट्रक को ओवर टेक करने के दौरान बाइक फिसल कर गिर गई। जिससे पीछे बैठे राम सुभावन सड़क की तरफ गिर गए। जिससे वह ट्रक की चपेट में आ गए।
इसे भी पढ़ें: ट्रेन में मिले शव की हुई पहचान, संदिग्ध हाल में बोगी के अंदर मिली थी बॉडी
[ad_2]
Source link