[ad_1]
![बांग्लादेशी 'हसीना' की प्रेम कहानी: जूलिया अख्तर ने जूली बनकर की थी अजय से दोस्ती, लालच में सरहद लांघ गया युवक Seema And Sachin Love Story Julia Akhtar befriended Ajay by posing as Julie](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/19/750x506/ajay-julie-case_1689754372.jpeg?w=414&dpr=1.0)
ajay julie case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बांग्लादेश की जूलिया अख्तर ने जूली बनकर अजय सैनी से दोस्ती की थी। शुरुआत में जूली ने अपनी पूरी जानकारी अजय को नहीं दी थी। धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ती गई तो वह अपने भेद खोलने लगी थी। दोनों की फोन पर भी लंबी बात होती थी।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि बांग्लादेश के ढाबा स्थित गाजीपुर निवासी जूलिया अख्तर ने फेसबुक पर जूली नाम से आईडी बनाई थी जबकि गौतम नगर नया गांव निवासी अजय सैनी ने चौधरी अजय सिंह के नाम से फेसबुक पर एकाउंट खोला था। दोनों के बीच करीब दो साल पहले फेसबुक पर दोस्ती हुई थी।
अजय रील बनाकर फेसबुक पर पोस्ट करता था। जिसके जरिए अजय और जूली के बीच दोस्ती और बढ़ती चली गई। एक साल पहले जूली यहां आई तो उसने देखा कि अजय का परिवार यहां किराये के छोटे से मकान में रहता है।
उसने मकान और गाड़ी सब कुछ अपना होने की बात कही थी जबकि जूली को यहां आकर पता चला कि उसके पास कुछ भी नहीं है। इसके बाद दोनों के बीच कई बार यहां भी झगड़ा हुआ है। जूली और अजय की शादी के वक्त परिवार नया गांव में एक डेयरी के पास किराये के मकान में रहते थे।
[ad_2]
Source link