[ad_1]
![बाजार बंद: अवागढ़ थाने के सामने व्यापारियों ने बिछाया फर्श, इस बात को लेकर पुलिस से खफा; की नारेबाजी traders staged dharna by laying floor in front of police station in etah up news](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/06/750x506/agra-news_1691339870.jpeg?w=414&dpr=1.0)
अवागढ़ थाने के सामने व्यापारियों ने बिछाया फर्श
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एटा के अवागढ़ थाने में व्यापारी के पुत्र सहित 200 लोगों पर मुकदमा लिखे जाने पर व्यापारियों में आक्रोश पनप गया। रविवार को उन्होंने प्रतिष्ठान बंद कर प्रदर्शन किया। थाने के बाहर फर्श बिछाकर धरना दिया। इस दौरान पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मुकदमा वापस लिए जाने के आश्वासन पर व्यापारी माने।
[ad_2]
Source link