Our Social Networks

बाप ने पार की बेरहमी की हदें: पत्नी और बेटे की हत्या, एक बार में नहीं गई जान तो मासूम का दोबारा गला दबाकर मारा

बाप ने पार की बेरहमी की हदें: पत्नी और बेटे की हत्या, एक बार में नहीं गई जान तो मासूम का दोबारा गला दबाकर मारा

[ad_1]

Man murdered his wife and son In Greater Noida if he did not die in one go, he strangled innocent once again

मां-बेटी की हत्या करने वाले आरोपी पति भाई के साथ गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दूसरी युवती से सगाई के बाद मलकपुर के रहने वाले हिमांशु ने पत्नी सीमा और तीन साल के मासूम की हत्या की थी। एक बार मासूम का गला दबाकर फेंकने के बाद रोने की आवाज आई तो आरोपी पिता हिमांशु ने दोबारा गला दबाया। आरोपी ने खुद यह बात पुलिस के सामने कबूल की है। पुलिस लेकिन बच्चे का शव तलाश नहीं कर सकी है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने 11 सितंबर को अपने भाई दीपांशु के साथ मिलकर मां-बेटे की हत्या कर शव नॉलेज पार्क क्षेत्र में फेंक दिए थे। पुलिस ने सीमा का शव बरामद कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। बच्चे का शव नहीं मिलने पर पुलिस आशंका जता रही है कि कोई जानवर उसे ले गया। 

डाग स्क्वॉयड की मदद से तलाशी के बावजूद बच्चे का शव या अवशेष के अलावा कपड़े भी नहीं मिले हैं। ग्रेटर नोएडा के मलकपुर में रहने वाले सीमा और हिमांशु दोनों मूलरूप से आजमगढ़ के रहने वाले थे। गौतमबुद्ध नगर की एक कंपनी में काम करने के दौरान साल 2016 में दोनों की पहचान हुई। दोनों ने मंदिर में विवाह कर लिया। 

शादी के बाद एक बेटा उनके हुआ। हिमांशु ने सीमा से शादी करने के संबंध में परिजन को जानकारी नहीं दी थी। इसके चलते परिजन ने हिमांशु का विवाह तय कर दिया। आरोपी हिमांशु सीमा को बिना बताए आजमगढ़ जाकर दूसरी युवती से सगाई कर आया। हिमांशु के मोबाइल में सगाई के फोटो देखने के बाद सीमा विवाह रजिस्टर्ड कराने का दबाव बनाने लगी। 

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *