Our Social Networks

बारिश का कहर: रामपुर जिले में गिरे 12 घर, देवरानी-जेठानी घायल, शाहबाद-मिलक, बिलासपुर व पटवाई में नुकसान

बारिश का कहर: रामपुर जिले में गिरे 12 घर, देवरानी-जेठानी घायल, शाहबाद-मिलक, बिलासपुर व पटवाई में नुकसान

[ad_1]

12 houses collapsed in Rampur district, two injured, houses collapsed in Shahbad-Milak, Bilaspur and Patwai

रामपुर में बारिश के दौरान गंतव्य को जाते लोग
– फोटो : संवाद

विस्तार


रामपुर में शनिवार रात से शुरू हुई तेज बारिश एक बार फिर कहर बनकर बरसी। बारिश के चलते जिले में 12 लोगों के घर गिर गए। शाहबाद में सबसे ज्यादा छह मकान गिरे। नबीगंज कदीम गांव में मकान गिरने से मलबे में दबकर देवरानी-जेठानी शीला (26) और रेखा (38) घायल हो गईं। इसके अलावा मिलक में तीन, पटवाई में दो और बिलासपुर के भटपुरा तारन में एक मकान गिर गया।

सूचना मिलने पर प्रशासन की ओर से राजस्व कर्मियों को मौके पर भेजा गया। तड़के तीन बजे से जिले में मूसलाधार बारिश शुरू हुई जो रविवार दोपहर तक चली। बारिश के चलते शाहबाद के तहसील क्षेत्र के नबीगंज कदीम गांव में दो सगे भाइयों विशनपाल और निहाल सिंह का मकान गिर गया।

मलबे में दबकर विशनपाल की पत्नी शीला और निहाल की पत्नी रेखा घायल हो गईं। देवरानी जेठानी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। शाहबाद के ही शाहदरा गांव में शकील के मकान की छत भरभराकर गिर गई। इसी गांव में शकील के चचेरे भाई अफसर अली का मकान भी गिर गया। साथ ही नाजिम का मकान भी ढह गया।

मौके पर पहुंचे लेखपाल रमन कुमार ने बेघरों को पंचायत घर में ठराया। सूचना पर एसडीएम सुनील कुमार और तहसीलदार अवनेंद्र कुमार भी पहुंचे। खरसोल गांव में अफसर अली और कमर अली का मकान भी गिर गया। मिलक में बारिश के चलते नवदिया गांव में नहाल नदी के किनारे बसे लोगों के मकान गिर गए।

गांव निवासी बीना अपनी तीन पुत्रियों और एक विकलांग पुत्र के साथ सो रही थी। रात में अचानक मकान की दीवार गिर गई। गनीमत रही कि कोई मलबे की चपेट में नहीं आया। वहीं गांव निवासी रितेश और सुरेश के भी मकान बारिश में गिर गए। एसडीएम मोनिका सिंह ने नदी के जलस्तर और पीड़ितों के घर पहुंचकर जायजा लिया।

नायब तहसीलदार सीमा गंगवार ने बताया कि सूचना मिलने पर लेखपाल को मौके पर भेजकर पीड़ितों को पंचायत घर में ठहराने की व्यवस्था कराई गई। पटवाई में हिंदू बस्ती में सरन के घर की छत गिर गई। इससे घर के अंदर पानी भर गया। वहीं पटवाई के ही नानकार में गोविंद पुत्र कुमार सेन का घर गिर गया।

हादसे के समय वह बच्चों के साथ बैठे थे, गनीमत रही कोई मलबे की चपेट में नहीं आया। वहीं बिलासपुर के भटपुरा तारन गांव में अकबर अली पुत्र अजमेरी का मकान गिर गया। ई-रिक्शा चालक अकबर सुबह बच्चों सहित घर में बैठे थे, तभी उनके घर की छत से एक खपरैल गिरी। वह बच्चों के साथ बाहर आ गए और तुरंत छत गिर गई। इससे किसी को चोट नहीं आई।

 बारिश में सड़क पर पेड़ गिरने से लगा जाम

शाहबाद में मूसलाधार बारिश के बाद कई जगह पेड़ गिर गए। शाहबाद-बिलारी रोड स्थित चौधराना मंदिर के निकट एक बड़ा पेड़ सड़क के बीचो-बीच गिर गया। जिससे दोनों और जाम की स्थिति पैदा हो गई। वहीं रामपुर रोड पर कई जगह बड़े पेड़ गिरने से जाम लग गया। सुबह करीब तीन घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। बाद में प्रशासन ने पेड़ों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *