[ad_1]
![बार डांसर हत्याकांड: आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल का भाई बोला- भैया को फंसा रही भाभी, मकान बेचने की दे रही धमकी Bar dancer murder case Brother of accused Lieutenant Colonel said bhabhi is trapping him](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/12/parama-na-ka-paramaka-ka-hataya_1694499414.jpeg?w=414&dpr=1.0)
प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भैया को फंसाया जाया रहा है, इसमें भाभी का हाथ है। पूरे मामले की जानकारी भाभी को एक-दो वर्ष पहले ही हो गई थी, लेकिन कभी इसका जिक्र भी उन्होंने नहीं किया। यह आरोप नेपाली युवती के हत्यारोपी लेफ्टिनेंट कर्नल राकेंदु उपाध्याय उर्फ बबलू के छोटे भाई मनीष उपाध्याय ने लगाया। इधर मां शारदा उपाध्याय ने आरोप लगाया कि मकान खाली करने के लिए बहू का फोन आया था। वह काफी दिनों से मकान बेचने की धमकी दे रही थी। मेरे पुत्र को इतना प्रताड़ित किया गया, जिससे उसने ऐसा गुनाह किया।
मां शारदा उपाध्याय ने बताया कि सोमवार की शाम को बहू ने फोन करके जानकारी दी कि मर्डर के केस में पुलिस राकेंदु को उठा ले गई है, अब हमको इनसे कोई मतलब नहीं है। अब हमें गाजीपुर वाला मकान चाहिए। आप अपनी व्यवस्था देख लीजिए, नहीं तो 20 हजार रुपये प्रतिमाह किराया दीजिए या मकान खाली कर दीजिए। उसकी बिक्री करनी है।
कहा कि बहू मकान बेचने के लिए काफी दिनों से धमका रही थी। मेरे बेटे को बहू और उस युवती ने इतना प्रताड़ित किया है, जिससे यह गुनाह उसने किया होगा। लेकिन मेरा मन मानने को तैयार नहीं है। छोटे भाई मनीष उपाध्याय ने बताया कि भाभी ने फोन करके कहा कि गाजीपुर का मकान बेचना है, अपनी व्यवस्था कर लीजिए। मेरे भाई को फंसाया जा रहा है, इसमें मेरी भाभी का हाथ है।
ये भी पढ़ें: बार डांसर हत्याकांड; आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल की मां रो-रोकर बोली- मेरा लाल बहुत अच्छा, वो ऐसा नहीं कर सकता
[ad_2]
Source link