[ad_1]
![बालिका की हत्या: रील बनाने वाले सहित तीन हिरासत में, एक फरार, पुलिस को मिले अहम सुराग, पूछताछ जारी Three in custody including reel maker](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/24/750x506/pasha-kanprrata-ma-yavaka-garafatara_1690181254.jpeg?w=414&dpr=1.0)
गिरफ्तार।
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
अलीगढ़ में खैर इलाके के शिवाला चौकी क्षेत्र के गांव में रविवार देर शाम से लापता अनुसूचित जाति परिवार की आठ वर्षीय बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। बालिका की हत्या के मामले में एक तरफ अंतिम संस्कार हो रहा था। दूसरी ओर पुलिस की जांच टीम अपने काम में लगी थी।
इसी दौरान मिले सुरागों के आधार पर पुलिस ने गांव के एक रील बनाने वाले युवक सहित तीन को हिरासत में लिया है, जिनमें एक नाबालिग है। ये तीनों बच्ची के गायब होने के समय उसी घेर में थे, जिसमें बच्ची की लाश मिली। सबसे खास बात उस घेर की चाभी भी रील बनाने वाले युवक के पास रहती है। वह घेर स्वामी का छोटा बेटा है। हालांकि पूछताछ में तीनों अलग अलग बयान बाजी कर रहे हैं और बरगलाने जैसी बातें कर रहे हैं।
पुलिस को साक्ष्यों के आधार पर अभी तक सबसे पुख्ता शक इन्हीं तीनों पर है। देर रात नाबालिग कुछ टूटा भी है और उसने कहा है कि वह अपने मां-बाप के सामने सब सच बताएगा। इसके चलते देर रात मां बाप को बुलाया गया। उम्मीद है कि उनके आने के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा। इधर, गांव के दो अन्य युवकों पर भी संदेह जताया गया है, जिनमें से एक अभी तक गायब है। अब पुलिस इस जांच में लगी है कि वह घटना के पहले और बाद में कहां था। दूसरा घटना के समय व बाद में था।
हिरासत में लिए गए तीनों घटना के बाद भी गांव में ही थे और पुलिस के साथ खोजबीन में शामिल थे मगर उनकी बातचीत पुलिस को बरगला रही है। एक दूसरे से उनके जवाब भी मिलान नहीं कर रहे। एसपी देहात पलाश बंसल बताते हैं कि काफी कुछ तस्वीर साफ है। रात में या सुबह तक घटना का पटाक्षेप कर दिया जाएगा।
[ad_2]
Source link