[ad_1]
मुरादाबाद। जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में आरएसडी एकेडमी का दबदबा रहा। बालक व बालिका वर्ग में आरएसडी की टीमें विजेता रहीं। इस प्रतियोगिता में जिले के स्कूलों व क्लबों की 25 टीमों ने प्रतिभाग किया था। यह आयोजन जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से आरएसडी एकेडमी में किया गया।
समापन पर एकेडमी के निदेशक डॉ. विनोद कुमार, निदेशिका डॉ. जी कुमार, जिला बास्केटबाल संघ के सचिव संजय भारद्वाज, अध्यक्ष एएच रजा, फिरोज खान ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। आयोजक सचिव मोहित चौधरी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। बालिका वर्ग का पहला सेमीफाइनल शिरडी साईं पब्लिक स्कूल और समर वैली के बीच खेला गया। इसमें शिरडी साईं की टीम विजेता रही। दूसरे सेमीफाइनल में आरएसडी ने आर्यंस टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। रोमांचक फाइनल में आरएसडी ने शिरडी साईं की टीम को मात दी।
बालक वर्ग का पहला सेमीफाइनल आरएसडी और पुलिस लाइन की टीम के बीच खेला। इसमें आरएसडी ने विजय हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल शिरडी साईं पब्लिक स्कूल और स्प्रिंगफील्ड्स एकडेमी के बीच खेला गया। इसमें शिरडी साईं की टीम ने जीत हासिल की और फाइनल में जगह बनाई। बालक वर्ग के फाइनल में भी आरएसडी की टीम ने शिरडी साईं की टीम को हरा दिया। बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चिराग को चुना गया।
[ad_2]
Source link