[ad_1]
बीएचयू अस्पताल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बीएचयू अस्पताल सहित परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की नए सिरे से समीक्षा शुरू हो गई है। पिछले तीन दिन से सुरक्षा व्यवस्था को चौकस करने पर मंथन चल रहा है। इसके लिए जगह-जगह कैमरे लगाए जाने के साथ ही सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी। पेट्रोलिंग भी बढ़ाई जाएगी। कुलपति, चीफ प्रॉक्टर और पुलिस अधिकारियों की बैठक में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़ें- नवरात्रि का पहला दिन: मंगला आरती के बाद शुरू हुआ दर्शन पूजन, मां का श्रृंगार देख निहाल हुए भक्त, लगे जयकारे
बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर प्रो. शिवप्रकाश सिंह के अनुसार पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा को लेकर लगातार बैठकें हुईं हैं। इसमें परिसर के प्रमुख चौराहों पर निगरानी बढ़ाने के साथ ही अस्पताल सहित परिसर में सभी जगहों पर कैमरे लगाए जाएंगे। पुलिस की मदद से परिसर में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इमरजेंसी में डॉक्टरों के साथ मारपीट के बाद से पुलिस बूथ बनाए जाने की मांग डॉक्टरों ने की थी। फिलहाल सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में चल रही इमरजेंसी में गेट के पास पुलिस हेल्प डेस्क बनाया गया है। कुछ दिन बाद अस्पताल की इमरजेंसी अपने नियत जगह पर चली जाएगी। इसके बाद वहां पुलिस बूथ बनवाया जाएगा। यहां 24 घंटे दरोगा और पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे।
[ad_2]
Source link