[ad_1]
![बुजुर्ग दंपती ने पुलिस से लगाई गुहार: डर है... कहीं बेटा हम दोनों की हत्या न कर दे, मांगी सुरक्षा Elderly couple in danger from their own son life](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2020/11/30/up-police_1606723162.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : iStock
विस्तार
गोरखपुर शहर में गोरखनाथ इलाके के लच्छीपुर में रहने वाले धर्मदेव पांडेय और उनकी पत्नी अपने ही बेटे की आदतों से परेशान हैं। उन्होंने बेटे से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है। आरोप है कि शराब के लिए रुपये नहीं देने पर वह मारपीट करता है और जब किराएदार बचाने आते हैं तो उनसे भी उलझ जाता है। गोरखनाथ पुलिस मारपीट व धमकी का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, गोरखनाथ थाना क्षेत्र के लच्छीपुर निवासी सुचिता पांडेय पत्नी धर्मदेव पाण्डेय ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि बेटा संदीप शराब के नशे में मुझे और मेरे पति को हमेशा मारता-पीटता रहता है। वह अक्सर पैसा मांगता है जब नहीं पता है तो मारने पीटने लगता है। बुजुर्ग महिला ने कहा कि उन्हें डर है कि किसी दिन बेटा हम दोनों की हत्या न कर दें। उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी को भी छोड़ चुका है। पत्नी से उसका कोर्ट में तलाक का केस चलता है।
इसे भी पढ़ें: गुड्डू दाढ़ी पर गैंगस्टर का केस: पहले मौत के कुआं में दिखाता था करतब, बाद में बन गया लुटेरा
[ad_2]
Source link