[ad_1]
![बेटा बना हैवान: दोनों एक साथ पी रहे थे शराब... अचानक इस बात पर पिता पर भड़का, रॉड से पीटा; इलाज के दौरान मौत Father dies due to brutal beating of son in Prem Nagar Jhansi](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/12/17/liquor-shop-opened-in-front-of-government-school_1671272156.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
झांसी के प्रेम नगर के खाती बाबा मोहल्ले में एक युवक ने शराब के लिए पैसे न दिए जाने से नाराज होकर पिता को रॉड से पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। उपचार के लिए पिता को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। यहां बुधवार दोपहर को घायल पिता ने दम तोड़ दिया। पिता की मौत के बाद पुलिस ने आरोपी पुत्र को हिरासत में ले लिया। पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी है।
[ad_2]
Source link