[ad_1]
![बेटा संदिग्ध आतंकी-पिता हिस्ट्रीशीटर: दादा तीन बार रहे गांव के प्रधान, अहमद रजा के परिवार का गांव में था दबदबा Son suspected terrorist Ahmed Raza father history sheeter, grandfather three times head village](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/05/750x506/terrorist-ahmed-raza_1691257535.jpeg?w=414&dpr=1.0)
संदिग्ध आतंकी अहमद रजा और उसका घर
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिजबुल मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकी अहमद रजा उर्फ शाहरुख के दादा लियाकत हुसैन का गांव में दबदबा रहा है। वह गांव के प्रधान रहते थे या फिर जिसे वह चुनाव लड़ाते वो ही प्रधान चुना जाता था। लियाकत हुसैन तीन बार गुलड़िया ग्राम पंचायत के प्रधान रहे थे लेकिन बेटे फिरासत हुसैन की आपराधिक गतिविधियां में संलिप्तता सामने आने के बाद उनका दबदबा कम होने लगा था। इसके बाद वह दो बार चुनाव हर गए थे। एक बार फिरासत हुसैन ने भी चुनाव लड़ा था लेकिन जीत नहीं मिली थी।
[ad_2]
Source link