[ad_1]
केमरी (रामपुर)। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का अनिश्चितकालीन धरना मिल पर 62वें दिन जारी रहा।
धरने को संबोधित करते हुए संगठन के जिला प्रमुख सचिव प्रेमपाल सिंह ने कहा कि किसानों को इंतजार है कि जो जांच कमेटी उपजिलाधिकारी बिलासपुर के नेतृत्व में बनाई गई है, वह जल्द से जल्द रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दे, ताकि आगे की रणनीति तय की जाए। उन्होंने कहा कि अब तक की हुई जांच में साफ है कि मिल की नीलामी में धांधली हुई है। इसलिए मिल की नीलामी को रद्द कर नए तरीके से नीलामी कराकर प्रशासन को पीड़ित किसानों का पैसा वापस दिलाना चाहिए। संगठन की महिला विंग नेत्री लक्ष्मी ठाकुर ने कहा कि अगर आने वाली 21 अक्टूबर को महापंचायत हुई तो उस महापंचायत में मिल प्रकरण के अलावा किसानों की हर एक समस्या पर गौर करते हुए महापंचायत में ही प्रशासन द्वारा निस्तारण कराया जाएगा और इस बार महापंचायत में उनके साथ हजारों की संख्या में महिलाएं महापंचायत में पहुंचेंगी। धरने पर हरपाल सिंह, राम किशोर, नवी शेर, आसिफ, अकीन शाह, पाती राम, महेश बाबू गंगवार, अनोखे लाल, फूल सिंह, हाजी नत्थू, अफजाल आदि किसान मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link