[ad_1]
![भदोही: हाईवे पर सड़क पार कर रहे व्यक्ति की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम Bhadohi: Painful death of a person crossing the road on the highway after being hit by a truck](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/05/rata-blkhata-parajana_1696476481.jpeg?w=414&dpr=1.0)
रोते बिलखते परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें- वाराणसी: उत्कर्ष मैराथन में लगाइए दौड़, जीतिए 1.51 लाख रुपये का पुरस्कार, ये रही डिटेल
जानकारी के अनुसार गुरुवार की अल सुबह लगभग छह बजे नवधन गांव निवासी अलाउद्दीन उर्फ नंदू (45) राष्ट्रीय राजमार्ग को पार कर दक्षिणी लेन की तरफ जा रहा था। इस बीच उसके सामने तेज रफ्तार ट्रक आता दिखाई दिया। ट्रक को देख उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन तब तक ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी तरफ अलाउद्दीन के मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक को एक पुत्र व एक पुत्री हैं। पत्नी अरसाना बानो बेसुध हो गई हैं। घटना के बाद ट्रक भागने में सफल हो गया। मृतक के भाई कलाउद्दीन उर्फ चंदू ने अज्ञात ट्रक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया।
[ad_2]
Source link