[ad_1]
![भर गया था सीवर का पानी: महाश्मशानेश्वर महादेव की सफाई जारी, दर्शन पूजन और आरती होगी शुरू Cleaning of Mahashamshaneshwar Mahadev continues after Sewer water was filled](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/03/varanasi_1696335512.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मंदिर में सफाई का काम जारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तीन दिनों के बाद आखिरकार वाराणसी नगर निगम जागा। सोमवार सुबह नगर निगम का अमला मणिकर्णिका घाट स्थित महाश्मशानेश्वर महादेव मंदिर पहुंच गया। सुबह से देर शाम तक गर्भगृह में भरे हुए सीवर और गंदगी की सफाई का काम चलता रहा। मंदिर में सफाई होने से श्रद्धालुओं ने भी राहत की सांस ली है।
सोमवार को अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद नगर निगम ने इसका संज्ञान लिया। सुबह ही नगर निगम के सफाई कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने महाश्मशानेश्वर महादेव मंदिर के गर्भगृह की सफाई काम शुरू कर दिया। पूरे मंदिर परिसर में सीवर भरा होने के कारण सफाई कर्मियों को भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।
शुक्रवार की रात से ही महाश्मशान नाथ मंदिर में सीवर का पानी भर गया था। इसके कारण दर्शन पूजन और आरती बंद चल रही थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले दो साल से मंदिर के गर्भगृह में सीवर भरने की समस्या से वह दो चार हो रहे हैं। पहले सीवर ओवरफ्लो होता था लेकिन मंदिर की प्रतिमाएं और विग्रह डूबते नहीं थे लेकिन शुक्रवार की रात को मंदिर के गर्भगृह में बाबा मसाननाथ का विग्रह और मंदिर की प्रतिमाएं सीवर के पानी में डूब गई थीं।
[ad_2]
Source link