[ad_1]
![भाजपा नेता की हत्या: एक साल से रची जा रही थी अनुज के मर्डर की साजिश, मुरादाबाद में ही मोबाइल छोड़ भागे शूटर BJP leader murder case Conspiracy to kill Anuj Chowdhary was being hatched for a year](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/15/750x506/bjp-leader-murder_1692068370.jpeg?w=414&dpr=1.0)
BJP leader murder
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या की साजिश एक साल से रची जा रही थी। पुलिस का दावा है कि साजिशकर्ता और शूटरों की पहचान हो चुकी है। संदिग्धों से पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। शूटरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस और एसओजी दिल्ली पंजाब और हिमाचल प्रदेश में दबिश दे रही है।
मझोला के नया मुरादाबाद स्थित पार्श्वनाथ सोसायटी परिसर में बीते बृहस्पतिवार शाम छह बजे भाजपा नेता अनुज चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के समय वह दोस्त पुनीत चौधरी के साथ परिसर में टहल रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश आए और अनुज चौधरी को गोली मारकर भाग गए थे।
इस मामले में असमोली ब्लॉक की ब्लॉक प्रमुख हाजीबेड़ा निवासी संतोष देवी के पति प्रभाकर, उसके बेटे अनिकेत, संभल के भवालपुर निवासी अमित कुमार व पुष्पेंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। पुलिस की अब तक की जांच और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में कई अहम सुराग मिले हैं। अनुज के कई लोगों से विवाद चल रहे थे।
अनुज के दुश्मन एक हो गए थे और उन्होंने अनुज को ठिकाने लगाने की साजिश रची थी। बताया जा रहा है कि एक साल से अनुज की हत्या की साजिश रची जा रही थी। अनुज गनर और दोस्तों से घिरे रहते थे इसलिए आरोपी वारदात को अंजाम नहीं दे पा रहे थे। सोसायटी से बाहर निकलने पर अनुज की गाड़ी के आगे और पीछे एक-एक गाड़ी चलती थी।
[ad_2]
Source link