[ad_1]
![भाजपा नेता की हत्या: कड़ी सुरक्षा बीच ब्रजघाट पर हुआ अनुज का अंतिम संस्कार, गांव में शव पहुंचते ही लगी भीड़ BJP leader Anuj Chaudhary last rites performed at Brajghat amid tight security](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/11/750x506/anuj-murder_1691766838.jpeg?w=414&dpr=1.0)
भाजपा नेता अनुज चौधरी का शव घर पहुंचते ही बिलखते रहे परिजन
– फोटो : संवाद
विस्तार
मुरादाबाद में हुई भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या के बाद उनका शव शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच गांव बुखारीपुर पहुंचा। यहां अंतिम संस्कार के लिए ब्रजघाट ले जाया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार किया गया। शव गांव में आते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई। उनके फुफेरे भाई विक्की ने मुखाग्नि दी। भाजपा नेता अनुज चौधरी की बृहस्पतिवार शाम मुरादाबाद में तीन बाइक सवारों ने हत्या कर दी थी।
[ad_2]
Source link