[ad_1]
![भाजपा नेता हत्याकांड: एक माह से सोसायटी में ही रह रहे थे शूटर, एक ने खोली कैंटीन, दो ने खरीदे थे डॉक्टर के कोट BJP leader murder case shooters were living in society for a month one shooter had opened canteen](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/17/750x506/bjp-leader-murder-case_1692245918.jpeg?w=414&dpr=1.0)
BJP leader murder case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नया मुरादाबाद स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसायटी में अनुज चौधरी को शहर के ही शूटरों ने मौत के घाट उतारा था। वह सोसायटी में ही एक महीने से किराये के फ्लैट में रह रहे थे। पुलिस की गिरफ्त में आए अनिकेत और नीरज पाल ने वीडियो देखकर शूटरों की तस्दीक की है।
वारदात के वक्त आकाश उर्फ गटवा बाइक चला रहा था जबकि सूर्यकांत शर्मा और सुशील शर्मा गोलियां बरसा रहे थे। इसके बाद तीनों बाइक पर फरार हो गए थे। संभल जनपद के असमोली ब्लॉक की प्रमुख के बेटे अनिकेत, अमित और नीरज पाल ने एक साल पहले ही शूटरों से अनुज की हत्या की सुपारी तय कर ली थी लेकिन शूटर वारदात को अंजाम नहीं दे पा रहे थे।
अनुज सरकारी और निजी गनर के अलावा दोस्तों से घिरे रहते थे। सोसायटी के अंदर जाना शूटरों के लिए आसान नहीं था। इसके बाद साजिशकर्ताओं ने दोबारा प्लानिंग की। तब तय हुआ शूटरों को सोसायटी के अंदर ही पहुंचाया जाए। इसके लिए शूटरों के लिए फ्लैट किराये पर लिया गया था।
सोसायटी में रहकर एक माह से शूटर अनुज की रेकी कर रहे थे लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल पा रहा था। दस अगस्त की शाम अनुज के निजी गनर की तबीयत खराब हो गई थी। शाम छह बजे अनुज अपने फ्लैट से बाहर निकले। इसकी भनक लगते ही आकाश बाइक पर अनुज की रेकी करने लगा। उसने देखा कि अनुज अपने दोस्त के साथ घूम रहे हैं।
[ad_2]
Source link