[ad_1]
![भाजपा नेता हत्याकांड: ब्लॉक प्रमुख के बेटे और रेलकर्मी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में, 31 अगस्त को होगी सुनवाई Anuj murder case: blok pramukh son and railway worker judicial custody 14 days, hearing held on August 31](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/16/750x506/anuj-murder_1692189515.jpeg?w=414&dpr=1.0)
भाजपा नेता अनुज चौधरी के हत्याराेपी पुलिस हिरासत में
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद में भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या कराने के आरोपी ब्लॉक प्रमुख के बेटे अनिकेत और रेलवे कर्मचारी नीरज पाल को बृहस्पतिवार दोपहर कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। अब मामले में 31 अगस्त को सुनवाई होगी।
संभल जनपद के ऐचोड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के अलिया नेकपुर निवासी अनुज चौधरी की नया मुरादाबाद स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसायटी में 10 अगस्त की शाम छह बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने बुधवार को इस मामले में ऐचोड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के हाजीबेड़ा निवासी ब्लॉक प्रमुख के बेटे अनिकेत और हरथला रेलवे कॉलोनी, सिविल लाइंस निवासी नीरज पाल को गिरफ्तार किया था।
पुलिस के अनुसार अनिकेत और भवालपुर निवासी अमित ने अपने दोस्त नीरज पाल के जरिये तीन शूटरों को 30 लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी थी। शूटर सूर्यकांत शर्मा उर्फ शानू, सुशील शर्मा उर्फ गोलू शर्मा निवासी ब्रहमपुरी जयंतीपुर थाना मझोला और आकाश कश्यप उर्फ कटवा निवासी भदौड़ा थाना कटघर को छह लाख रुपये एडवांस दिए गए थे।
बृहस्पतिवार को दोनों आरोपियों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनिंदर सिंह की अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने आरोपियों की रिमांड की मांग की। अदालत ने आरोपियों को जेल भेज भेज दिया है।
फरार आरोपियों की तलाश में कई राज्यों में दबिश
मुरादाबद। अनुज हत्याकांड की साजिश रचने में शामिल रहे अन्य आरोपी और शूटर अब तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में दबिश दे रही हैं। साजिश रचने में प्रभाकर, अमित, पुष्पेंद्र उर्फ भूरा भी शामिल रहे थे। पुलिस कुछ संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
[ad_2]
Source link