Our Social Networks

भाजपा नेता हत्याकांड: शूटरों को हथियार सप्लाई करने वाला गिरफ्तार, क्लर्क पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित

भाजपा नेता हत्याकांड: शूटरों को हथियार सप्लाई करने वाला गिरफ्तार, क्लर्क पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित

[ad_1]

Arrested for supplying weapons  shooters of Anuj murder case, reward25 thousand was declared clerk

मुरादाबाद एसएसपी हेमराज मीणा व अन्य
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या के लिए शूटरों को हथियार और कारतूस सप्लाई करने वाले 25 हजार के इनामी पुषेंद्र उर्फ भूरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में फरार चल रहे केजीके कॉलेज के क्लर्क अमित चौधरी पर भी 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

संभल के ऐचोड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के गांव अलिया नेकपुर निवासी भाजपा नेता अनुज चौधरी नया मुरादाबाद स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसायटी में रहते थे। 10 अगस्त की शाम करीब छह बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोलियां बरसा कर अनुज चौधरी की हत्या कर दी थी।

घटना के समय वह अपने साथी पुनीत चौधरी के साथ सोसायटी परिसर में टल रहे थे। 16 अगस्त को पुलिस ने असमोली ब्लॉक प्रमुख संतोष देवी के बेटे अनिकेत और उसके साथी रेलवे हरथला काॅलोनी निवासी रेलवे क्लर्क नीरज पाल को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया था।

पुलिस ने दावा था किया था हत्याकांड की साजिश ब्लॉक प्रमुख के बेटे अनिकेत, पति प्रभाकर, रेल कर्मी नीरज पाल, दीपक चौहान हत्याकांड में जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे मोहित चौधरी के भाई केजीके कॉलेज के क्लर्क अमित चौधरी और उसके गांव निवासी पुष्पेंद्र उर्फ भूरा ने रची थी।

शूटर सूर्यकांत शर्मा, आकाश और सुशील शर्मा से तीस लाख रुपये में हत्या का सौदा तय किया था। मंगलवार को पुलिस ने तीनों शूटरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बुधवार को पुलिस ने इस मामले में नामजद पुष्पेंद्र चौधरी उर्फ भूरा को कांशीराम काॅलोनी गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि शूटरों को हथियार और कारतूस पुष्पेंद्र ने ही सप्लाई किए थे। पूष्पेंद्र भी मोहित और अमित चौधरी के गांव भवालपुर का ही रहने वाला है। बुधवार को वह अपने वकील से बात करने कचहरी जा रहा था। इस दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में फरार अमित चौधरी पर भी 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *