[ad_1]
![भूल या शरारत: जेठानी की वजह से खुल गया देवरानी का ऐसा राज, पति को नहीं हो रहा यकीन...; शर्म से झुक गईं आंखें Devrani secret was revealed Due to jethani husband could not believe](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/12/agra-news_1697113999.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक जेठानी की गलती से देवरानी की छिपाया हुआ गहरा राज खुल गया। दरअसल हुआ कुछ ये कि देवरानी के जिन फोटो को जेठानी मोबाइल में सेव करना चाहती थी, उन फोटो को उसने इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। ये फोटो जब वायरल हुए तो देवरानी के होश उड़ गए। पति ने भी वायरल हो रहे इन फोटो को देख लिया, जिसके बाद दोनों में विवाद शुरू हो गया। घर की दहलीज से निकलकर ये मामला परिवार परामर्श केन्द्र पहुंचा, जहां काउंसलर्स के सामने समझौते का प्रयास कराया गया, लेकिन बात नहीं बन सकी।
[ad_2]
Source link